जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ हाइटेंशन तार
घटना स्थल के पास अफरा-तफरी मचीगढ़हारा . बरौनी से राजेंद्र पुल रेलखंड के बीच सिमरिया स्टेशन के पास विद्युतचालित मालगाड़ी चकिया हॉल्ट से आगे बढ़ी.तकनीकी गड़बड़ी के कारण ओवर हेड 25 हजार वोल्ट का विद्युत तार जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. इससे घटना स्थल के पास अफरा-तफरी मच गयी और दर्जनों रेल कर्मचारी […]
घटना स्थल के पास अफरा-तफरी मचीगढ़हारा . बरौनी से राजेंद्र पुल रेलखंड के बीच सिमरिया स्टेशन के पास विद्युतचालित मालगाड़ी चकिया हॉल्ट से आगे बढ़ी.तकनीकी गड़बड़ी के कारण ओवर हेड 25 हजार वोल्ट का विद्युत तार जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. इससे घटना स्थल के पास अफरा-तफरी मच गयी और दर्जनों रेल कर्मचारी व स्थानीय राहगीर बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, सोनपुर मंडल और दानापुर मंडल के संबंधित विद्युत विभाग एवं ट्रैफिक विभाग के बीच संवादहीनता को लेकर यह घटना घटी. गढ़हारा रेलवे यार्ड में रविवार को नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दिन में 10 से 2 बजे तक मेगा ब्लॉक का आदेश दिया गया था. इसको लेकर बरौनी से सिमरिया रूट के सभी अप-डाउन का आवागमन ठप था. गढ़हारा हॉल्ट से पूरब दिशा में स्थित वर्षों से जर्जर कठपुलिया को हटाने का आदेश अभियंत्रण विभाग को प्राप्त है. मेगा ब्लॉक के दौरान ही कार्य पूरा करने को लेकर इंजीनियर विभाग ने विद्युत विभाग से बिजली काटने संबंधी बात हुई. ऑपरेटिंग विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी. विभिन्न लाइनों में संख्या-1 चार्ज था. राजेंद्र पुल के स्टेशन मास्टर ने सिमरिया स्टेशन मास्टर के आदेश से कोयला से भरी मालगाड़ी को आने की खबर सिगनल के माध्यम से दे दी. एक तरफ बिजली बंद और दूसरी तरफ बिजली प्रवाहित होने को लेकर सेक्शन इंस्लेटर ब्लास्ट कर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. घंटों आवागमन ठप होने के उपरंात शाम के छह बजे आवागमन प्रारंभ हुआ. इस संबंध में सेक्शन इंजीनियर बरौनी ने बताया कि यार्ड में लगे पावर वैगन के सहयोग से काम को पूरा ि कया जा सका. इसको लेकर कर्मचारी और स्थानीय अधिकारियों को फजीहतों का सामना करना पड़ा.