आधार कार्ड बनानेवाली पांच लाख की मशीन की चोरी
साहेबपुरकमाल : आधार कार्ड बनानेवाली मुंबई की एजेंसी फिनोपेटेक के लाखों रुपये की इलेक्ट्रॉनिक मशीन रविवार की रात मध्य विद्यालय, तरबन्ना के कमरे से गायब हो गयी. सूचना मिलने पर एएसआइ सीता राम महतो के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. हालांकि, कैंप सुपरवाइजर रोशन कुमार […]
साहेबपुरकमाल : आधार कार्ड बनानेवाली मुंबई की एजेंसी फिनोपेटेक के लाखों रुपये की इलेक्ट्रॉनिक मशीन रविवार की रात मध्य विद्यालय, तरबन्ना के कमरे से गायब हो गयी. सूचना मिलने पर एएसआइ सीता राम महतो के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. हालांकि, कैंप सुपरवाइजर रोशन कुमार ने इसकी लिखित सूचना भी थाने को दे दी है.
बताया जाता है कि मुंबई की एजेंसी द्वारा मध्य विद्यालय, तरबन्ना में कैंप लगा कर 23 अप्रैल से ही स्थानीय लोगों का आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा था. रविवार को भी दिन भर काम करने के बाद सभी सामान को विद्यालय के एक कमरे में बंद कर सभी कर्मी चले गये.
इसी बीच शातिर चोरों ने रविवार की रात कमरे में लगे ताले को तोड़ कर आठ लैपटॉप, आठ कैमरे, आठ एडॉप्टर, आठ हव, आठ थंब मशीन एवं एक प्रिंटर को गायब कर दिया. गायब सामान की कीमत पांच लाख से अधिक होने का अनुमान है. पुलिस ने घटनास्थल से दो नया हेक्सा ब्लेड भी बरामद किया है. छह प्रिंटर मशीन भी सुरक्षित पाया गया.