फसल क्षति पूर्ति का जायजा लेने पहुंचे अनुमंडलाधिकारी

साहेबपुरकमाल . फसल क्षतिपूर्ति अनुदान को लेकर प्रखंड कार्यालय में जारी प्रक्रिया और प्रगति का जाजया लेने बलिया के अनुमंडलाधिकारी मुकेश पांडेय मंगलवार को प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे. उन्होंने किसानों से प्राप्त आवेदनों, आवेदनों की जांच और आवेदन भरने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को किसानों को शीघ्र अनुदान की राशि भुगतान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 5:04 PM

साहेबपुरकमाल . फसल क्षतिपूर्ति अनुदान को लेकर प्रखंड कार्यालय में जारी प्रक्रिया और प्रगति का जाजया लेने बलिया के अनुमंडलाधिकारी मुकेश पांडेय मंगलवार को प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे. उन्होंने किसानों से प्राप्त आवेदनों, आवेदनों की जांच और आवेदन भरने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को किसानों को शीघ्र अनुदान की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया जटिल होने की वजह से आवेदन को फाइनल करने में विलंब हो रहा है. फिर भी सोमवार तक कुल 131 किसानों की डाटा इंट्री तैयार कर की गयी है, जिसे जिला नजारत भेजने की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हर हाल में वास्तविक किसानों को ही फसल क्षति का मुआवजा मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर राम, सीओ जयकृष्ण प्रसाद, प्रखंड कृषि समन्वयक मारुति कुमार एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version