विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र की गेन्हपुर पंचायत स्थित खरमौली गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास बेगूसराय के नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया. उक्त सड़क बड़ी घाट से लेकर दुग्ध समिति भवन तक बनेगी. इसमें 7 लाख, 41 हजार, 9 सौ, 88 रुपये की राशि खर्च होगी. विधायक ने कहा […]
वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र की गेन्हपुर पंचायत स्थित खरमौली गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास बेगूसराय के नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया. उक्त सड़क बड़ी घाट से लेकर दुग्ध समिति भवन तक बनेगी. इसमें 7 लाख, 41 हजार, 9 सौ, 88 रुपये की राशि खर्च होगी. विधायक ने कहा कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाड़ी तेज हुई है. हर गांवों की सड़कें चकाचक होंगी. इस अवसर पर सरपंच ललन कुमार, रामाशीष महतो, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.