नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ आज से

बुधवार की सुबह में 11 सौ कुंवारी कन्याएं कलशयात्रा निकालेंगीतस्वीर-आकर्षण का केंद्र बना मंडप व मौत का कुआं तस्वीर-3वीरपुर . प्रखंड क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत के मुजफरा गांव स्थित महादेव स्थान में विश्व कल्याण हेतु नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ छह मई से शुरू होगा. सुबह में 11 सौ कुंवारी कन्याएं कलशयात्रा निकालेंगी. सात मई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

बुधवार की सुबह में 11 सौ कुंवारी कन्याएं कलशयात्रा निकालेंगीतस्वीर-आकर्षण का केंद्र बना मंडप व मौत का कुआं तस्वीर-3वीरपुर . प्रखंड क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत के मुजफरा गांव स्थित महादेव स्थान में विश्व कल्याण हेतु नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ छह मई से शुरू होगा. सुबह में 11 सौ कुंवारी कन्याएं कलशयात्रा निकालेंगी. सात मई की शाम में बेगूसराय के नगर विधायक सुरेंद्र मेहता के द्वारा महायज्ञ का उद्घाटन किया जायेगा. इसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह है. 11 मंजिलों का यज्ञ मंडप बनाया गया है. इसमें 25 पंडित हवन करेंगे. प्रवचन देने के लिए वृंदावन के कथावाचक अखिलेश महाराज शिरकत करेंगे. मंडल के आसपास दर्जन भर देवी-देवताओं की स्थापित की गयीं प्रतिमाएं महायज्ञ में चार-चांद लगायेंगी. मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्वंभर प्रसाद सिंह, सचिव राजकुमार चौधरी, उपसचिव ओमप्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष नंदन चौधरी, पंसस अजय झा आदि उपस्थित थे. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि महायज्ञ में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं व मीना बाजार भी लगाये गये हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version