एमएलसी चुनाव में अधिवक्ताओं का कोटा सुनिश्चित हो
जिला अधिवक्ता संघ व जिला वकील संघ ने दिया धरनातसवीर- धरने को संबोधित करते अधिवक्तातसवीर-1बेगूसराय (कोर्ट). अधिवक्ताओं के लिए एमएलसी के चुनाव में कोटा निश्चित होना चाहिए. इसको लेकर अधिवक्ता कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं. इसको लेकर इस आंदोलन को और धारदार बनाने की जरू रत है. उक्त बातें जिला अधिवक्ता […]
जिला अधिवक्ता संघ व जिला वकील संघ ने दिया धरनातसवीर- धरने को संबोधित करते अधिवक्तातसवीर-1बेगूसराय (कोर्ट). अधिवक्ताओं के लिए एमएलसी के चुनाव में कोटा निश्चित होना चाहिए. इसको लेकर अधिवक्ता कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं. इसको लेकर इस आंदोलन को और धारदार बनाने की जरू रत है. उक्त बातें जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ के द्वारा मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के दक्षिणी गेट पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल कुमार ने कहीं. उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि इस मुद्दे को लेकर एकजुटता के साथ आंदोलन को सफल बनाने का काम करें, ताकि अधिवक्ताओं का कोटा इस चुनाव में निश्चित हो सके. धरना कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार विधान परिषद में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने के लिए भारतीय संविधान में संशोधन करना आवश्यक है. उन्होंने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मांग की कि संविधान में राज्य संशोधन का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में अतिशीघ्र पारित कराने का काम करें, अन्यथा बिहार के अधिवक्ता सड़क से संसद तक आंदोलन छेड़ेंगे. धरने को अधिवक्ता शशि कुमार सिंह, संजीव कुमार, प्रभाकर कुमार, प्रभाकर महाराज, ऋषिकेश पाठक, अमित यादव, डॉ रजनीश कुमार, राजेश कुमार, अवधेश कुमार मिश्र, मधुकांत पाठक, चंद्रदेव महतो, रोशन कुमार समेत अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया.