शिक्षक हड़ताल की खबर में जिला शिक्षा पदाधिकारी का वर्जन
शिक्षकों की हड़ताल के कारण छात्रों का अहित हो रहा है. इस बात से इनकार नहीं नहीं किया जा सकता है. हड़ताल के कारण मूल्यांकन का कार्य अवरुद्ध है. सामूहिक हित के लिए इसका निर्णय सरकार के स्तर पर हो जाना चाहिए, ताकि छात्रों का और ज्यादा अहित न हो सके.कपिलदेव यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, […]
शिक्षकों की हड़ताल के कारण छात्रों का अहित हो रहा है. इस बात से इनकार नहीं नहीं किया जा सकता है. हड़ताल के कारण मूल्यांकन का कार्य अवरुद्ध है. सामूहिक हित के लिए इसका निर्णय सरकार के स्तर पर हो जाना चाहिए, ताकि छात्रों का और ज्यादा अहित न हो सके.कपिलदेव यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसरायतसवीर नंबर-7