ट्रक की ठोकर से युवक घायल

लाखो . लाखो ओपी क्षेत्र के रामनगर निवासी राजाराम राय के पुत्र रामबाबू राय सड़क दुर्घटना में गंभीर रू प से घायल हो गया. इस संबंध में घायल रामबाबू ने बताया कि वह अपनी बीआर09इ4219 से बरौनी से घर लौट रहा था. इसी क्रम में हर-हर महादेव चौक के समीप अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

लाखो . लाखो ओपी क्षेत्र के रामनगर निवासी राजाराम राय के पुत्र रामबाबू राय सड़क दुर्घटना में गंभीर रू प से घायल हो गया. इस संबंध में घायल रामबाबू ने बताया कि वह अपनी बीआर09इ4219 से बरौनी से घर लौट रहा था. इसी क्रम में हर-हर महादेव चौक के समीप अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. दुर्घटना की सूचना पाते ही नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version