बखरी न्यायालय का उद्घाटन आठ को
उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस करेंगे उद्घाटनबेगूसराय(कोर्ट). जिले के बखरी और मंझौल में न्यायालयों का विधिवत उद्घाटन आठ मई को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे. इस अवसर पर निरीक्षी जज न्यायमूर्ति सरमेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही विधि मंत्री बिहार सरकार नरेंद्र नारायण यादव भी रहेंगे. बखरी न्यायालय […]
उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस करेंगे उद्घाटनबेगूसराय(कोर्ट). जिले के बखरी और मंझौल में न्यायालयों का विधिवत उद्घाटन आठ मई को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे. इस अवसर पर निरीक्षी जज न्यायमूर्ति सरमेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही विधि मंत्री बिहार सरकार नरेंद्र नारायण यादव भी रहेंगे. बखरी न्यायालय में मुंसिफ, सब जज के न्यायालय का उद्घाटन सुबह 8 बजे होगा. मंझौल में एसडीजेएम सह एसीजेएम सब जज, न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय का विधिवत उद्घाटन सुबह 9:15 होगा. उद्घाटन के बाद बखरी न्यायालय में सिविल वाद की सुनवाई प्रारंभ हो जायेगी. मंझौल में सिविल एवं फौजदारी दोनों तरह के मुकदमे की सुनवाई प्रारंभ हो जायेगी. उम्मीद की जा रही है कि सिविल प्रकृति के बाद बखरी न्यायालय के क्षेत्राधिकार अंतर्गत आनेवाले सारे मुकदमे बेगूसराय न्यायालय से बखरी न्यायालय भेज दिये जायेंगे. कुछ अभिलेख भेजे जा चुके हैं. मंझौल जहां पहले सिविल प्रकृति के वाद ही सुनवाई होती थी. अब आपराधिक प्रकृति के मामले की भी सुनवाई होगी. इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने दी.