एपीपी हत्याकांड में फैसला 15 को

एपीपी श्याम नारायण यादव की हत्या 11 फरवरी, 2011 को हुई थी बेगूसराय(कोर्ट). जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने एपीपी श्याम नारायण यादव हत्याकांड में फैसले की तारीख 15 मई को तय की है. इस मामले में कुल 18 गवाहों की गवाही हुई है. गवाहों ने हत्याकांड का पूर्ण समर्थन किया है. ज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:04 PM

एपीपी श्याम नारायण यादव की हत्या 11 फरवरी, 2011 को हुई थी बेगूसराय(कोर्ट). जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने एपीपी श्याम नारायण यादव हत्याकांड में फैसले की तारीख 15 मई को तय की है. इस मामले में कुल 18 गवाहों की गवाही हुई है. गवाहों ने हत्याकांड का पूर्ण समर्थन किया है. ज्ञात हो कि 11 फरवरी, 2011 को बेगूसराय से अपने घर लौट रहे एपीपी श्याम नारायण यादव की हत्या जयमंगलागढ़ रोड पर कर दी गयी थी. इस मामले के आरोपित गढ़पुरा थाने के सकरा निवासी रंजीत यादव एवं खोदाबंदपुर थाने के मलमला निवासी रंजीत पासवान के विरुद्ध विचारण हो रहा है, जबकि एक आरोपित दिलीप यादव सोनवर्षा का विचारण अन्य सत्रवाद में किया जा रहा है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी रणविजय कुमार निराला बहस कर रहे हैं. हत्या की प्राथमिकी मृतक एपीपी के भाई गढ़पुरा थाने के सकरा निवासी सूचक सज्जन यादव ने चेरियाबरियारपुर थाने में कांड संख्या-20/11 के तहत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version