शिक्षक संघ की जनसंवाद पदयात्रा कल
बेगूसराय(नगर) : शिक्षकों की हड़ाल के 27 वें दिन जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य ठप रहा. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के तत्वावधान में बिहार सरकार के शिक्षा और शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ आमजन को सूचना देने एवं सरकार की चुप्पी को तोड़ने के लिए एक समग्र कार्यक्रम जनसंवाद पदयात्रा […]
बेगूसराय(नगर) : शिक्षकों की हड़ाल के 27 वें दिन जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य ठप रहा. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के तत्वावधान में बिहार सरकार के शिक्षा और शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ आमजन को सूचना देने एवं सरकार की चुप्पी को तोड़ने के लिए एक समग्र कार्यक्रम जनसंवाद पदयात्रा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के ऐतिहासिक गांव सिमरिया से बीहट, नुरपुर महना होते हुए जिला समाहरणालय तक पदयात्रा कार्यक्रम 7 मई को आयोजित किया जायेगी.
इसका निर्णय संघ की जिलास्तरीय बैठक लोहियानगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय की अध्यक्षता में लिया गया.
इस मौके पर जिला सचिव मो वसीउल हक अंसारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक जनसंवाद पदयात्रा से सरकार की नींद को खोला जायेगा.
मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार, प्रवक्ता मो हशमत, विजय कृष्ण, टुनटुन कुमार, मनोज कुमार, हरेराम यादव समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.