फसल क्षतिपूर्ति आवेदनों की शुरू हुई समीक्षा

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड में किसानों के द्वारा फसल क्षतिपूर्ति मुआवजे को लेकर जमा किये गये आवेदनों की समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने की. इस संबंध में श्री यादव ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार और सीओ निरंजन कुमार के द्वारा फसल क्षतिपूर्ति का कार्य तेजी से निबटाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड में किसानों के द्वारा फसल क्षतिपूर्ति मुआवजे को लेकर जमा किये गये आवेदनों की समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने की. इस संबंध में श्री यादव ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार और सीओ निरंजन कुमार के द्वारा फसल क्षतिपूर्ति का कार्य तेजी से निबटाया जा रहा है. अब तक सदर प्रखंड में किसानों के मुआवजे से संबंधित 6441 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 3158 आवेदन सत्यापित कर लिये गये हैं, जबकि अंचलकर्मी के द्वारा 711 आवेदनों को सत्यापित किया जा चुका है. उनमें 705 आवेदकों का विपत्र तैयार कर 179 को कोषागार से पारित कर दिया गया है. 711 में से 6 किसानों के खाते सही नहीं होने के कारण विपत्र नहीं तैयार हो पाया है. इस संबंध में सदर प्रखंड क्षतिपूर्ति प्रभारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने बताया कि इसके तहत 20 लाख 52 हजार 146 रुपये किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version