अपहरण कांड में चार आरोपित गिरफ्तार

बलिया . थाना क्षेत्र में तीन अपहरण कांड व जानलेवा हमले में नामजद आरोपितों को थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपहरण कांड संख्या-146/15 के आरोपित मो अनवर, मो सरवर को हुसैनी चक में गिरफ्तार किया गया, जबकि अपहरण कांड संख्या-155/15 के आरोपित मंसूरचक निवासी प्रकाश साह तथा जानलेवा हमले मामले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

बलिया . थाना क्षेत्र में तीन अपहरण कांड व जानलेवा हमले में नामजद आरोपितों को थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपहरण कांड संख्या-146/15 के आरोपित मो अनवर, मो सरवर को हुसैनी चक में गिरफ्तार किया गया, जबकि अपहरण कांड संख्या-155/15 के आरोपित मंसूरचक निवासी प्रकाश साह तथा जानलेवा हमले मामले के आरोपितमीर अलीपुर निवासी मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version