भूमि अधिग्रहण बिल का वामदल अंतिम समय तक कररूेगा विरोध
छौड़ाही: केंद्र द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल पूरी तरह किसान विरोधी है. वाम दल गरीब किसान विरोधी इस बिल के खिलाफ है. भाकपा भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेगी. पूर्व विधान पार्षद कॉ उषा सहनी ने उक्त बातें बुधवार को छौड़ाही हाइस्कूल परिसर में आयोजित पार्टी की जीवी बैठक को […]
छौड़ाही: केंद्र द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल पूरी तरह किसान विरोधी है. वाम दल गरीब किसान विरोधी इस बिल के खिलाफ है. भाकपा भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेगी.
पूर्व विधान पार्षद कॉ उषा सहनी ने उक्त बातें बुधवार को छौड़ाही हाइस्कूल परिसर में आयोजित पार्टी की जीवी बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहीं. कॉ सहनी ने भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आगामी 14 मई को पार्टी द्वारा पटना में आहूत प्रतिरोध मार्च में ज्यादा से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित होने की अपील की.अध्यक्षता कॉ मन्नी लाल सहनी ने किया.बैठक में भाकपा अंचल मंत्री गुणेश्वर सहनी, विद्यानंद राय, नाथो साह, प्रणव कुमार समेत एक सौ से ज्यादा भाकपाई मौजूद थे.