बेगूसराय, नगर: दिनकर भवन में बुधवार को जनप्रतिनिधि मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय-खगडि़या त्रिस्तरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आज पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनके हक व अधिकार से अलग रखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान की रक्षा के साथ-साथ उनके हक व अधिकार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनप्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों में विशेष उत्साह देखा गया.
इन सम्मेलन के माध्यम से यह बात सामने आयी कि आज तक किसी जनप्रतिनिधियों ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की सुधि नहीं ली.मौके पर पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, जदयू नेता रामनारायण सिंह,बिंदेश्वरी शर्मा,शकुंतला गुप्ता, परमानंद सिंह, राजेश कुमार,मो एहतेशामुल हक अंसारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.