भूकंप में हुई क्षति की रिपोर्ट समर्पित
बेगूसराय (कोर्ट). बिहार में आये भूकंप से बेगूसराय जिले में हुई जान-माल की हुई क्षति की रिपोर्ट कोर कमेटी द्वारा भेज दी गयी. भूकंप से हुई जान-माल की क्षति के आकलन के लिए जो कोर कमेटी बनायी गयी है. उस कोर कमेटी के चेयरमैन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार सिंह है. इस […]
बेगूसराय (कोर्ट). बिहार में आये भूकंप से बेगूसराय जिले में हुई जान-माल की हुई क्षति की रिपोर्ट कोर कमेटी द्वारा भेज दी गयी. भूकंप से हुई जान-माल की क्षति के आकलन के लिए जो कोर कमेटी बनायी गयी है. उस कोर कमेटी के चेयरमैन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार सिंह है. इस कमेटी के सदस्य सब जज प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंद्रमोहन झा तथा चिकित्सक शशि भूषण प्रसाद सिंह तथा अधिवक्ता कुमारी सुमन एवं विवेक कुमार सिन्हा हैं तथा अधिवक्ता कुमारी सुमन एवं विवेक कुमार सिन्हा है. इस रिपोर्ट की मांग बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा की गयी थी.