17 इंदिरा आवास के लाभुकों पर गिर सकती है गाज

नीमाचांदपुरा. वर्ष 2014-15 में राशि उठाने के बाद भी घर नहीं बनाने पर 17 इंदिरा आवास के लाभुकों पर गाज गिरेगी. मामला सदर प्रखंड की खम्हार पंचायत का है. इस संबंध में इंदिरा आवास सहायक राजीव कुमार द्वारा आखिरी चेतावनी के तौर पर सभी लाभुकों को उजला नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलते ही घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:03 PM

नीमाचांदपुरा. वर्ष 2014-15 में राशि उठाने के बाद भी घर नहीं बनाने पर 17 इंदिरा आवास के लाभुकों पर गाज गिरेगी. मामला सदर प्रखंड की खम्हार पंचायत का है. इस संबंध में इंदिरा आवास सहायक राजीव कुमार द्वारा आखिरी चेतावनी के तौर पर सभी लाभुकों को उजला नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलते ही घर नहीं बनानेवाले लाभुकों में हड़कंप मचा हुआ है. सहायक ने बताया कि नोटिस के बाद यदि तीन महीने के भीतर घर बना लेते हैं, तो वे कार्रवाई से बच सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version