अंतिम दिन फॉर्म जमा करने किसानों की भीड़ उमड़ी
नीमाचांदपुरा . ओलावृष्टि एवं चक्रवात में फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति की राशि के लिए फॉर्म जमा करने के लिए सदर प्रखंड स्थित इ किसान भवन में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. फॉर्म लेने का अंतिम दिन होने के कारण गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मेला जैसा नजारा था. फसल क्षतिपूर्ति के लिए किसान […]
नीमाचांदपुरा . ओलावृष्टि एवं चक्रवात में फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति की राशि के लिए फॉर्म जमा करने के लिए सदर प्रखंड स्थित इ किसान भवन में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. फॉर्म लेने का अंतिम दिन होने के कारण गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मेला जैसा नजारा था. फसल क्षतिपूर्ति के लिए किसान चिलचिलाती धूप में भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. प्रखंड कृषि समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि अब तक छह हजार आवेदन जमा लिये गये हैं. अभी फॉर्म लेने की प्रक्रिया चल ही रही है. उन्होंने बताया कि तमाम आवेदनों को भौतिक जांच के लिए अंचल कार्यालय भेजा जा रहा है. बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि बिना भौतिक जांच की रिपोर्ट आये किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिलेगी.