तसवीर- खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते बीडीओतसवीर-2नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड क्षेत्र के हरदिया स्थित खेल मैदान में चल रहे जिलास्तरीय जमील आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हरदिया ने चांदपुरा को और लाखो ने नीमा को हरा कर सुपर-8 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदपुरा की टीम 48 रनों पर ऑल आउट हो गयी. जवाब में हरदिया की टीम ने पांच विकेटों के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. हरदयिा की ओर से छह विकेट लेनेवाले गौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मैच में टॉस जीत कर लाखो की टीम ने 16 ओवर में 151 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में नीमा की टीम 65 रनों पर ही सिमट गयी. लाखो के खिलाड़ी अमर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. आयोजन समिति के प्रभारी मो अमानुल्लाह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जेडसीसी, हरदिया सहित अब तक पांच टीमें सुपर आठ में पहुंची हैं. उनमें हरदिया-बी, सिंघौल, रजौड़ा, लाखो शामिल हैं. सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा, सरपंच मो आजाद, पंसस मो जहांगीर, मो औरंगजेब आदि उपस्थित थे.
हरदिया व लाखो की टीमें सुपर आठ में पहुंचीं
तसवीर- खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते बीडीओतसवीर-2नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड क्षेत्र के हरदिया स्थित खेल मैदान में चल रहे जिलास्तरीय जमील आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हरदिया ने चांदपुरा को और लाखो ने नीमा को हरा कर सुपर-8 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदपुरा की टीम 48 रनों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है