मारपीट में महिलाओं समेत तीन लोग जख्मी

खोदाबंदपुर . गलत तरीक से बासगीत परचा लेने के प्रयास का विरोध करने पर मारपीट कर दो महिलाओं सहित एक को जख्मी कर दिया गया. दौलतपुर पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी मोजिबुर रहमान ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी एक ग्रामीण गलत तरीके से बासगीत परचा लेने का प्रयास कर रही थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:03 PM

खोदाबंदपुर . गलत तरीक से बासगीत परचा लेने के प्रयास का विरोध करने पर मारपीट कर दो महिलाओं सहित एक को जख्मी कर दिया गया. दौलतपुर पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी मोजिबुर रहमान ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी एक ग्रामीण गलत तरीके से बासगीत परचा लेने का प्रयास कर रही थीं. वे लोग जब इसका विरोध किये तो उसके परिवार के तबस्सुम प्रवीण, सइदा खातून व मकसूद आलम को पीट कर जख्मी कर दिया गया, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया है. गंभीर रूप से जख्मी तबस्सुम प्रवीण को इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. इस मामले में दौलतपुर नवटोलिया गांव के 12 लोगों को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने बताया कि उक्त कांड के संबंध में थाना कांड संख्या 78/15 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version