भूसकार में आग लगने से भूषा व गेहूं जल कर स्वाहा
गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत बीहट वार्ड संख्या-1 राजवाड़ा निवासी नगर पार्षद जंगल सिंह के भूसकार में आग लगने से भूषा व गेहूं जलने से हजारों रुपये की क्षति हुई है. जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ी पहुंची, जिससे आग पर काबू पा लिया गया. पीडि़त किसान ने उक्त भूसकार में भूषा व […]
गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत बीहट वार्ड संख्या-1 राजवाड़ा निवासी नगर पार्षद जंगल सिंह के भूसकार में आग लगने से भूषा व गेहूं जलने से हजारों रुपये की क्षति हुई है. जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ी पहुंची, जिससे आग पर काबू पा लिया गया. पीडि़त किसान ने उक्त भूसकार में भूषा व करीब एक सौ मन गेहूं जलने की बात बतायी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.