भाकपा ने एक दिवसीय उपवास रखा
मटिहानी. भाकपा के द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास आंदोलन कार्यक्रम किया गया. उपवास स्थल पर अध्यक्षता कॉ कामेश्वर सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा अंचल मंत्री आनंद प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है. सरकारी पदाधिकारियों द्वारा […]
मटिहानी. भाकपा के द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास आंदोलन कार्यक्रम किया गया. उपवास स्थल पर अध्यक्षता कॉ कामेश्वर सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा अंचल मंत्री आनंद प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है. सरकारी पदाधिकारियों द्वारा रोज तरह-तरह के नियम बनाये जा रहे हैं. इससे किसान वंचित हो रहे हैं. आवेदन जमा करने की तिथि 15 दिनों के लिए बढ़ायी जाये. जमाबंदी प्रक्रिया को सरल करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा के कार्यकर्ता डटे रहे.