शिक्षकों की हड़ताल से ठप रहा पठन-पाठन

बेगूसराय(नगर) : शिक्षकों की हड़ताल के कारण 29वें दिन भी जिले के सभी सरकारी विद्यालय और शैक्षिक कार्यालय ठप रहे. नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के तत्वावधान में बिहार सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ एक समग्र कार्यक्रम जनसंवाद पदयात्र राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के ऐतिहासिक सरजमीं दिनकर ग्राम सिमरिया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:27 AM
बेगूसराय(नगर) : शिक्षकों की हड़ताल के कारण 29वें दिन भी जिले के सभी सरकारी विद्यालय और शैक्षिक कार्यालय ठप रहे. नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के तत्वावधान में बिहार सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ एक समग्र कार्यक्रम जनसंवाद पदयात्र राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के ऐतिहासिक सरजमीं दिनकर ग्राम सिमरिया से बीहट,
नुरपुर महना होते हुए जिला समाहरणालय तक पहुंची और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय,जिला सचिव वसीउलहक, जिला कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार,मीडिया प्रभारी हसमत अली ने एक स्वर से कहा नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को पूरा नहीं होंने तक आंदोलन जारी रखेंगे.
इस मौके पर संघ की ओर से रवि कुमार, रामनरेश प्रसाद, विजय कृष्ण,सुभाष कुमार,पांडेय कुमार, दिनेश कुमार,पम्मु,मो यासिन,मनोज कुमार, कुमुद रंजन,राकेश कुमार,रामानुज सिंह, विजय कृष्ण समेत सैकड़ों शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे.
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी :नावकोठी. प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय एवं हाइस्कूल के नियोजित शिक्षकों का हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. एक ओर जहां शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हैं, वही दूसरी ओर शिक्षकों की हड़ताल पर चले जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप है.

Next Article

Exit mobile version