ट्रांसफॉर्मर जलने से कुममहौत गांव में अंधेरा

नीमाचांदपुरा. भले ही सरकार महादलितों की बस्ती में विकास की रोशनी पहुंचाने का दावा करती हो, परंतु सदर प्रखंड की महादलित बहुल कुसमहौत में लोग एक अदद बिजली के लिए लालायित हो रहे हैं. विदित हो कि यहां राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफॉर्मर छह माह पूर्व जल गया था. इससे उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 5:03 PM

नीमाचांदपुरा. भले ही सरकार महादलितों की बस्ती में विकास की रोशनी पहुंचाने का दावा करती हो, परंतु सदर प्रखंड की महादलित बहुल कुसमहौत में लोग एक अदद बिजली के लिए लालायित हो रहे हैं. विदित हो कि यहां राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफॉर्मर छह माह पूर्व जल गया था. इससे उक्त गांव की 10 हजार आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. स्थानीय शोभा देवी ने बताया कि नगर विधायक सुरेंद्र महेता के द्वारा ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया है लेकिन विभाग को नजराना नहीं देने के कारण ट्रांसफॉर्मर को लगाया नहीं गया है. सरपंच प्रतिनिधि राजेश पासवान, प्रवीण कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामजी पासवान आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version