अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर अपर समाहर्ता ने किया ध्वजारोहण

बेगूसराय (नगर). अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रेडक्रॉस का ध्वजारोहण अपर समाहर्ता एनके झा के द्वारा किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रू प में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय उपाध्याय, एनडीसी रमेश वर्णवाल के अलावे आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ कैप्टन एके सिन्हा, आइएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:03 PM

बेगूसराय (नगर). अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रेडक्रॉस का ध्वजारोहण अपर समाहर्ता एनके झा के द्वारा किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रू प में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय उपाध्याय, एनडीसी रमेश वर्णवाल के अलावे आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ कैप्टन एके सिन्हा, आइएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, सचिव डॉ मुकेश कुमार समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डॉन्ट की तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर डॉ शशिभूषण सिंह ने डॉ हेनरी डॉन्ट के जीवनवृत्त तथा रेडक्रॉस के संक्षिप्त इतिहास को बताया. वहीं डॉ नलिनी रंजन सिंह ने रेडक्रॉस के उद्देश्य को बताते हुए इस वर्ष का नारा यूनिटी फॉर टू गेदर का सार समझाया. इस मौके पर संतोष कुमार, सोनी, डॉ दिनेश, डॉ बाल्मीकि निराला, महबूब आलम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version