अपराधियों ने युवक को गोली मार कर किया घायल

मटिहानी. थाना क्षेत्र के चोसरियां दियारा गंगा घाट में अपराधियों ने जम कर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने रामदीरी रामनगर नीचा टोला निवासी रामलखन मिश्र के 25 वर्षीय पुत्र विक्की मिश्र को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय में भरती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:03 PM

मटिहानी. थाना क्षेत्र के चोसरियां दियारा गंगा घाट में अपराधियों ने जम कर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने रामदीरी रामनगर नीचा टोला निवासी रामलखन मिश्र के 25 वर्षीय पुत्र विक्की मिश्र को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय में भरती कराया गया है. इस संबंध में घायल युवक के परिजन ने बताया कि वह खेत जा रहा था. इसी क्रम में बदमाशों ने गोली मार दिया. गोलीबारी की घटना के बाद दो युवक विभोर झा, संजय सिंह के गायब होने की सूचना मिली है. इससे किसी अनहोनी की आशंका जतायी जा रही है हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. गंगा दियारा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version