उद्घाटन के साथ ही न्यायालय में शुरू हुई मुकदमे की सुनवाई
बखरी (नगर) : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय स्थापना के साथ ही शुक्रवार को मुकदमे की सुनवाई शुरू हो गयी. चीफ जस्टिस एलएन रेड्डी की मौजूदगी में अवर न्यायाधीश वरीय कोटि दीनानाथ सिंह व मुंसिफ सिविल जज सतीशचंद्र ने मामले की सुनवाई की. इस मौके पर टाइटिल वाद संख्या 229 की प्रथम सुनवाई हुई. कोर्ट की सुनवाई […]
बखरी (नगर) : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय स्थापना के साथ ही शुक्रवार को मुकदमे की सुनवाई शुरू हो गयी. चीफ जस्टिस एलएन रेड्डी की मौजूदगी में अवर न्यायाधीश वरीय कोटि दीनानाथ सिंह व मुंसिफ सिविल जज सतीशचंद्र ने मामले की सुनवाई की. इस मौके पर टाइटिल वाद संख्या 229 की प्रथम सुनवाई हुई. कोर्ट की सुनवाई देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रही.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त देखी गयी. कार्यक्रम स्थल पर स्वयं एसपी मनोज कुमार पूरी विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे. कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था. सभी चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे.