रॉड से हमला कर दूल्हे के भाई को किया घायल
नीमाचांदपुरा. थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में किसी शरारती तत्व ने दूल्हे के चचेरे भाई को रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की रात में घटी. खून से लथपथ घायल बखरी-बगरस निवासी 20 वर्षीय मनोहर महतो, नीमाचांदपुरा थाने में पहुंचा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घायल को इलाज हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज […]
नीमाचांदपुरा. थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में किसी शरारती तत्व ने दूल्हे के चचेरे भाई को रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की रात में घटी. खून से लथपथ घायल बखरी-बगरस निवासी 20 वर्षीय मनोहर महतो, नीमाचांदपुरा थाने में पहुंचा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घायल को इलाज हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मनोहर महतो के बयान पर कांड संख्या-25/15 के तहत चांदपुरा के दो लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में रंगदारी नहीं देने के कारण उक्त लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.