आवेदन जमा करने का समय बढ़ाने की मांग
भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त होते ही लगभग 25 प्रतिशत किसान आवेदन जमा करने से वंचित रह गये. इससे किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. किसान सह राजद नेता सुभाष यादव ने बताया कि एक तो समय समाप्त हो गया, साथ ही आवेदन जमा […]
भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त होते ही लगभग 25 प्रतिशत किसान आवेदन जमा करने से वंचित रह गये. इससे किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. किसान सह राजद नेता सुभाष यादव ने बताया कि एक तो समय समाप्त हो गया, साथ ही आवेदन जमा करने के समय सभी किसानों को पावती रसीद नहीं दिया गया है. इससे आवेदन छंट जाने की भी आशंका बढ़ गयी है. इस समस्या से आक्रोशित प्रमुख लालबाबू पासवान, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, आप के प्रखंड संयोजक रामपुकार चौरसिया ने सभी किसानों को पावती रसीद देने तथा आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.