अगलगी में 50 हजार की संपत्ति हुई राख
छौड़ाही: अंचल के बेंगा गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी में सुशील दास के फूस का घर जल कर राख हो गया. अग्निकांड में घर, घरेलू सामान, अनाज, वस्त्र समेत तकरीबन 50 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है. बताया जाता है कि रात के तकरीबन डेढ़ बजे सुशील दास के घर से […]
छौड़ाही: अंचल के बेंगा गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी में सुशील दास के फूस का घर जल कर राख हो गया. अग्निकांड में घर, घरेलू सामान, अनाज, वस्त्र समेत तकरीबन 50 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है.
बताया जाता है कि रात के तकरीबन डेढ़ बजे सुशील दास के घर से धुआं व आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोग कुछ भी समझ पाते, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. बाद में ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. सीओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आग में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.