मेयर के सम्मान में निकले हाथी-घोड़े
बेगूसराय (नगर) : शहर के लोगों का इसी तरह से सहयोग व उनका आशीर्वाद मिलते रहा तो आनेवाले दिनों में बेगूसराय बिहार का नंबर वन नगर निगम के रू प में प्रस्तुत होगा. उक्त बातें शहर के दिनकर भवन में शहर के विभिन्न संगठनों के द्वारा मेयर के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर […]
बेगूसराय (नगर) : शहर के लोगों का इसी तरह से सहयोग व उनका आशीर्वाद मिलते रहा तो आनेवाले दिनों में बेगूसराय बिहार का नंबर वन नगर निगम के रू प में प्रस्तुत होगा. उक्त बातें शहर के दिनकर भवन में शहर के विभिन्न संगठनों के द्वारा मेयर के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए महापौर संजय सिंह ने कहीं. महापौर ने कहा कि दो मई, 2013 को शहर के लोगों ने अपना आशीर्वाद देकर हमें नगर निगम के मेयर के पद पर आसीन किया.
मेरे सामने उस समय कई चुनौतियां थीं. लोग उस समय बेगूसराय नगर निगम को नरक निगम की संज्ञा देते थे. पहले दिन मेयर की कुरसी संभालने के बाद मुङो लगा कि बेगूसराय नगर निगम को पटरी पर लाना बहुत ही जोखिम भरा कार्य है, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और 24 घंटे निगम की तसवीर को बदलने के लिए काम करना शुरू कर दिया. यह बात सच है कि मेरे हौसले को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के लोगों ने बढ़ाया. इसके चलते हम सफलता की ओर अग्रसर होने लगे.
शहर के लोगों के घर-घर जाकर हमने उनकी समस्याओं को समझा और सुना. उसके बाद उसे दूर करने का हमने भरसक प्रयास किया. मेयर ने कहा कि यह मैं नहीं कहता कि मैं बेगूसराय नगर निगम की पूरी तसवीर बदल दी है, लेकिन इतना अवश्य है कि आमलोगों के सहयोग से इसमें बदलाव अवश्य हो रहा है.
आनेवाले समय में हम अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब होंगे. ऐसा मुङो पूर्ण विश्वास है. बेगूसराय नगर निगम में बदलाव के लिए हमने जलापूर्ति, जलनिकासी व सिवरेज की समस्या को दूर करने के लिए जिले से लेकर नगर विकास आवास विभाग तक पहल शुरू कर दी है. आनेवाले समय में इन कार्यो को पूरा कर शहर की समस्याओं को भरसक दूर कर लिया जायेगा.
महापौर का गर्मजोशी से किया स्वागत :महापौर संजय सिंह का बेगूसराय शहर के विभिन्न संगठनों, व्यावसायिक प्रतिनिधियों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
दिनकर भवन में मेयर के स्वागत का यह सिलसिला घंटों चलता रहता. बेगूसराय ऑटो डीलर एसोसिएशन, आइएमए, जिला खेल महासंघ, बेगूसराय मोटर विक्रेता संघ, एनबीआइ डब्ल्यू, बेगूसराय जिला मोटर गैराज, बेगूसराय बाइक मैकेनिक एसोसिएशन, नागरिक समिति, फुटपाथ वेंडर्स कल्याण समिति, जिला वकील संघ, जिला अधिवक्ता संघ, बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा मेयर का सम्मान किया गया.
शहर में भ्रमण कर लोगों का लिया आशीर्वाद :महापौर संजय सिंह अपने रतनपुर सिथत आवास से खुली जीप में हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे व सैकड़ों मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ शहर के मेन रोड होते हुए दिनकर भवन पहुंचे. इस दौरान युवा वर्ग में जम कर उत्साह देखा गया. युवाओं ने इस दौरान आतिशबाजी भी की. दिनकर भवन पहुंचने के बाद विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मेयर को विशाल माला पहना कर सम्मानित किया. अध्यक्षता बेगूसराय ऑटो डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह एवं संचालन शिक्षक रणधीर कुमार ने किया.
इस मौके पर बबन कुमार सिंह, परमानंद सिंह, मो मोख्तार, अभिषेक कुमार सिंह, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, बबिता देवी, रामविलास सिंह, मनमोहन सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, डॉ रामयतन सिंह, डॉ विनय कुमार,बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, डॉ मुकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल महासंघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया.