चाकू से गोद कर किसान को किया घायल
नकाबपोश दो अपराधियों ने किया हमलाकुसमहौत मक्का अनुसंधान में सोया था रामश्रेष्ठ सिंहतसवीर- घायल किसान तसवीर-4नीमाचांदपुरा . थाना क्षेत्र की कुसमहौत मक्का अनुसंधान में सोये 45 वर्षीय किसान रामश्रेष्ठ सिंह को अपराधियों ने चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना शनिवार की रात घटी. सूचना मिलते ही नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस […]
नकाबपोश दो अपराधियों ने किया हमलाकुसमहौत मक्का अनुसंधान में सोया था रामश्रेष्ठ सिंहतसवीर- घायल किसान तसवीर-4नीमाचांदपुरा . थाना क्षेत्र की कुसमहौत मक्का अनुसंधान में सोये 45 वर्षीय किसान रामश्रेष्ठ सिंह को अपराधियों ने चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना शनिवार की रात घटी. सूचना मिलते ही नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल किसान को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. घायल किसान नया गांव थाने की महेंद्रपुर पंचायत का निवासी है. बताया जाता है कि रामश्रेष्ठ शनिवार की रात में मक्का अनुसंधान के परिसर में सोया हुआ था. इसी दौरान दो नकाबपोश अपराधी आये और उस पर चाकू से गोद कर घायल कर दिया. रामश्रेष्ठ के द्वारा शोर मचाने पर जग ग्रामीणों की भीड़ दौड़ी, तब तक अपराधी भाग निकले. श्री सिंह कुसमहौत में खेतीबारी करते हैं. व खेत में लगी फसल की पहरेदारी करते हैं. रविवार को नीमाचांदपुरा पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर लिया. पुलिस को दिये बयान में दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. इस घटना के बाद कुसमहौत बहियार के किसान एवं मजदूरों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त को तेज कर दिया है.
