खम्हार कॉलेज में पोशाक की राशि वितरित
तसवीर-पोशाक राशि वितरित करते विधायकतसवीर-5बेगूसराय (नगर). चंद्रमा अशर्फी भागीरथ सिंह इंटर महाविद्यालय, खम्हार में वित्तीय वर्ष 2014-15 की पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय नगर के विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया. इस मौके पर विधायक ने उपस्थित छात्राओं से समय पर वर्ग आने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा […]
तसवीर-पोशाक राशि वितरित करते विधायकतसवीर-5बेगूसराय (नगर). चंद्रमा अशर्फी भागीरथ सिंह इंटर महाविद्यालय, खम्हार में वित्तीय वर्ष 2014-15 की पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय नगर के विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया. इस मौके पर विधायक ने उपस्थित छात्राओं से समय पर वर्ग आने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज व परिवार का विकास संभव है. उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों से भी समय पर कॉलेज आकर वर्ग संचालित करने की अपील की. मौके पर 580 छात्राओं के बीच पांच लाख अस्सी हजार रुपये का वितरण किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य प्रो चंद्रमौली प्रसाद सिंह ने किया. इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना, प्रो उपेंद्र सिंह, प्रो सुनील कुमार सिंह, डॉ चंद्रशेखर चौरसिया, प्रो कैलाशपति राय,रजनीकांत सिंह, ललन कुमार, पंकज कुमार, अरविंद पासवान समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी व अभिभावक उपस्थित थे. पोशाक राशि मिलने के बाद छात्राओं में खुशी का माहौल देखा गया.
