सद्भावना समभाव विषय पर विचारगोष्ठी

तेघड़ा(नगर). बरौनी शोकहारा पोस्ट ऑफिस के प्रांगण में जनता दल परिवार की ओर से रविवार को सद्भावना समभाव विषय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपेंद्र यादव ने की, जबकि मंच संचालन श्यामनंदन राय ने किया. इस मौके पर संबोधन में पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन ने कहा कि आज देश और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

तेघड़ा(नगर). बरौनी शोकहारा पोस्ट ऑफिस के प्रांगण में जनता दल परिवार की ओर से रविवार को सद्भावना समभाव विषय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपेंद्र यादव ने की, जबकि मंच संचालन श्यामनंदन राय ने किया. इस मौके पर संबोधन में पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन ने कहा कि आज देश और राज्य में सांप्रदायिकता का माहौल पैदा कर समाज तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त कराने के लिए जनता दल परिवार का एकीकरण हुआ है. उन्होंने सभी धर्म निरपेक्ष शक्तियों को एकजुट होने का आह्वान किया. मौके पर राजद नेत्री उर्मिला ठाकुर ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की आलोचना की. इस मौके पर सभा को विधान पार्षद रूदल राय, श्रीनारायण सिंह, मोहित यादव कई अन्य लोगों ने संबोधित किया.