बिजली चोरी के आरोप में 50 हजार का जुर्माना
गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत कील गाछी टोला में बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार की देर रात में छापेमारी की गयी. बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में कील गाछी के कृष्णा कुमार, चंचल पासवान एवं विनय शंकर साह के ऊपर बिजली चोरी के आरोप में 50 […]
गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत कील गाछी टोला में बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार की देर रात में छापेमारी की गयी. बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में कील गाछी के कृष्णा कुमार, चंचल पासवान एवं विनय शंकर साह के ऊपर बिजली चोरी के आरोप में 50 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया. कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने सहायक थाना, गढ़हारा में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कांड संख्या-168/15 दर्ज की गयी है. तीनों नामजद छापेमारी के दौरान घटनास्थल से भागने में सफल रहे. इस अवसर पर सहायक कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार मौजूद थे.