रेल लाइट एरिया में छापेमारी में दो किशोरियां बरामद
बलिया. बलिया सती चौड़ा स्थित रेड लाइट एरिया में शनिवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने दो नाबालिग किशोरियों को बरामद कर लिया. एक की 12 वर्ष व दूसरे की 15 वर्ष उम्र बतायी जाती है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम व घर का पता नहीं बताया. छापेमारी देख संचालक भी मौका […]
बलिया. बलिया सती चौड़ा स्थित रेड लाइट एरिया में शनिवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने दो नाबालिग किशोरियों को बरामद कर लिया. एक की 12 वर्ष व दूसरे की 15 वर्ष उम्र बतायी जाती है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम व घर का पता नहीं बताया. छापेमारी देख संचालक भी मौका पाकर फरार हो गया. बरामद दोनों किशोरियों को बालगृह, बेगूसराय में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष, बलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक रतेश कुमार रतन, महिला कांस्टेबल व पुलिस बल मौजूद थे.