दो भाइयों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
बीहट ़ चकिया थाने के बरियाही चानन गांव में शनिवार की शाम शौचालय निर्माण के दौरान उपजे विवाद में दो भाइयों के परिवारवालों के बीच गाली-गलौज के उपरांत मारपीट हो गयी. थानाप्रभारी आशीष कुमार ने घायल अवधेश यादव एवं नवनीत की स्थिति चिंताजनक देख कर दोनों को तत्काल बरौनी अस्पताल भेज दिया, जहां परीक्षण के […]
बीहट ़ चकिया थाने के बरियाही चानन गांव में शनिवार की शाम शौचालय निर्माण के दौरान उपजे विवाद में दो भाइयों के परिवारवालों के बीच गाली-गलौज के उपरांत मारपीट हो गयी. थानाप्रभारी आशीष कुमार ने घायल अवधेश यादव एवं नवनीत की स्थिति चिंताजनक देख कर दोनों को तत्काल बरौनी अस्पताल भेज दिया, जहां परीक्षण के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया था. उक्त घटना में कल्याण कुमार भी घायल हो गये. इसके द्वारा चकिया थाने में गौरीशंकर यादव एवं उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ कांड संख्या-167/15 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. सभी आरोपित घटना के बाद फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.