मां की आंखें कभी बच्चों को बूढ़ा होने नहीं देती
मातृ दिवस पर जीडी कॉलेज में किया गया कार्यक्रमतसवीर- मातृ दिवस पर बच्चों को आशीर्वाद देते एनएसएस अधिकारी डॉ सहर अफरोजतसवीर-13बेगूसराय (नगर). राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जीडी कॉलेज के एनसीसी कार्यालय में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केक काट कर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सहर अफरोज ने किया. उन्होंने बच्चों […]
मातृ दिवस पर जीडी कॉलेज में किया गया कार्यक्रमतसवीर- मातृ दिवस पर बच्चों को आशीर्वाद देते एनएसएस अधिकारी डॉ सहर अफरोजतसवीर-13बेगूसराय (नगर). राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जीडी कॉलेज के एनसीसी कार्यालय में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केक काट कर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सहर अफरोज ने किया. उन्होंने बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि मां एवं बच्चों का रिश्ता किसी एक दिन के मोहब्बत का मुहताज नहीं होता है. उन्होंने कहा कि मां की आंखें कभी बच्चों को बूढ़ा होने नहीं देती. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार, प्रो लालबहादुर सिंह, प्रो कमलेश कुमार, कार्यालय प्रभारी अभिषेक कुमार, गोलू सिंह, रजत, विष्णु, उत्तम, कुणाल, अविनाश, लक्ष्मण, अर्जुन समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.