मारपीट मामलें में छह नामजद
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के दुनही गांव में रविवार की दोपहर ताड़ी मांगने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, दुनही निवासी अशोक चौधरी का पुत्र राजा चौधरी जो कही से ताड़ी उतार कर घर जा रहा था. इस क्रम में गांव के कुछ लड़के के द्वारा ताड़ी मांगी […]
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के दुनही गांव में रविवार की दोपहर ताड़ी मांगने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, दुनही निवासी अशोक चौधरी का पुत्र राजा चौधरी जो कही से ताड़ी उतार कर घर जा रहा था. इस क्रम में गांव के कुछ लड़के के द्वारा ताड़ी मांगी गयी. इसी मामले में मामले गाली-गलौज व मारपीट हो गयी.घायल को स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घायल के पिता द्वारा थाना में कांड संख्या-31/15 दर्ज करायी गयी है, जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है .पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.