दखल-कब्जा नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी
बखरी(नगर). बखरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत सुगा गांव निवासी डोमी यादव ने परचावाली जमीन पर दखल-कब्जा नहीं मिल पाने से आजिज होकर आगामी 12 मई को जिलाधिकारी के समक्ष आत्मदाह करने की धमकी दी है. इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी,आरक्षी अधीक्षक,मुख्यमंत्री तथा राज्य मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख कर सूचित किया है. गत आवेदन में बताया गया […]
बखरी(नगर). बखरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत सुगा गांव निवासी डोमी यादव ने परचावाली जमीन पर दखल-कब्जा नहीं मिल पाने से आजिज होकर आगामी 12 मई को जिलाधिकारी के समक्ष आत्मदाह करने की धमकी दी है. इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी,आरक्षी अधीक्षक,मुख्यमंत्री तथा राज्य मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख कर सूचित किया है. गत आवेदन में बताया गया है कि वे भूमिहीन बासगीत परचाधारी हैं. गत आठ वर्षों से जिलाधिकारी के न्यायालय में वाद संख्या-04/2007 लंबित है.बारिश में कष्ट से जीना पड़ रहा है. आठ वर्षों के बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण बाध्य होकर आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.