गुड़ाकेशन को प्रत्याशी बनाने की घोषणा

बिहार विधान परिषद का चुनावअतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जनप्रतिनिधि सम्मेलन बेगूसराय(नगर).बेगूसराय-खगडि़या निकाय क्षेत्र के लिए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन शहर के बाघी में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में बिहार विधान परिषद के प्रत्याशी के रू प में डॉ गुड़ाकेश कुमार के नाम की घोषणा की गयी. सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:04 PM

बिहार विधान परिषद का चुनावअतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जनप्रतिनिधि सम्मेलन बेगूसराय(नगर).बेगूसराय-खगडि़या निकाय क्षेत्र के लिए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन शहर के बाघी में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में बिहार विधान परिषद के प्रत्याशी के रू प में डॉ गुड़ाकेश कुमार के नाम की घोषणा की गयी. सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ गठन कर अतिपिछड़ों पर राज करते हैं. उत्थान का लालच बीच-बीच में देकर अपनी पार्टी की ओर आकर्षित किये रहते हैं. इस तरह के लोगों से सावधान रहने की जरू रत है. इसी के तहत पार्टी के माध्यम से समाज हित के लिए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा प्रत्याशी देने की घोषणा की गयी है. सम्मेलन में सरपंच और मुखिया संघ के तरह पंचायत से जिला स्तर पर वार्ड सदस्य संघ का गठन किया गया. इसके जिलाध्यक्ष के रू प में चुनचुन देवी, सचिव नवल किशोर साह, महासचिव भोला तांती, कोषाध्यक्ष शिव साह को बनाया गया. सम्मेलन को मक्खन साह,विनोद तांती, नवल किशोर साह,टुनटुन दास, नरेश साह, सुनीता देवी, श्याम सुंदर साह, मुनीलाल ठाकुर, डॉ राजीव शर्मा, विनोद कुमार, भगवान साह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version