बहन को बचाने में डूबे चार बच्चे

खोदाबंदपुर (बेगूसराय). समस्तीपुर से आयी एक किशोरी को बचाने की कोशिश में उसके भाई समेत चार बच्चे डूब गये. हालांकि किशोरी खुद बच गयी. यह घटना बरियारपुर पूर्वी पंचायत स्थित लड़बैया चौर की है. हादसे के बाद तीन बच्चे की पहचान खोदाबंदपुर प्रखंड की बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव निवासी मो नजीर के 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:05 PM

खोदाबंदपुर (बेगूसराय). समस्तीपुर से आयी एक किशोरी को बचाने की कोशिश में उसके भाई समेत चार बच्चे डूब गये. हालांकि किशोरी खुद बच गयी. यह घटना बरियारपुर पूर्वी पंचायत स्थित लड़बैया चौर की है. हादसे के बाद तीन बच्चे की पहचान खोदाबंदपुर प्रखंड की बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव निवासी मो नजीर के 13 वर्षीय पुत्र सज्जाद, मो जियाउद्दीन के 10 वर्षीय पुत्र बरकत, मो सहाब के 10 वर्षीय पुत्र यासिन के रू प में की गयी है.

एक बच्चे की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर चोरा टभका निवासी वसंत पोद्दार के 12 वर्षीय पुत्र मोहन पोद्दार के रू प में की गयी. मृतक मोहन पोद्दार की बहन काजल कुमारी ने बताया कि वे सभी लड़बैया झील में स्नान कर रहे थे. अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगी. उसको बचाने के लिए उसका भाई आगे बढ़ा.

इसके बाद सभी एक साथ गहरे पानी में डूबने लगे. दोनों को डूबते देख अन्य तीनों लड़के उसे बचाने के लिए आगे बढ़े. इसी क्रम में चार बच्चे गहरे पानी में चले गये. काजल किसी तरह से पानी में डूबने से बच गयी. जैसे ही पानी में डूब कर चार बच्चों की मौत का समाचार लोगों को मिला, क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर खोदाबंदपुर के बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संजय कुमार शर्मा, खोदाबंदपुर के थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय, छौड़ाही के ओपी अध्यक्ष राजरतन, लालबहादुर मिश्र समेत अन्य पुलिस के जवानों ने चारों शवों को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version