फसल क्षतिपूर्ति के भुगतान में हो रही गड़बड़ी
भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शनतस्वीर-धरने को संबोधित करते भाकपा के नेता. तस्वीर-11तेघड़ा (नगर). फसल क्षतिपूर्ति के भुगतान में गड़बड़ी को लेकर भाकपा अंचल परिषद, तेघड़ा की ओर से सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता मुखिया भूषण सिंह ने की. धरने को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री प्रदीप राय […]
भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शनतस्वीर-धरने को संबोधित करते भाकपा के नेता. तस्वीर-11तेघड़ा (नगर). फसल क्षतिपूर्ति के भुगतान में गड़बड़ी को लेकर भाकपा अंचल परिषद, तेघड़ा की ओर से सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता मुखिया भूषण सिंह ने की. धरने को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री प्रदीप राय ने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति के भुगतान में स्थानीय अधिकारियों द्वारा व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जुलूम सिंह ने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति भुगतान में अधिकारियों द्वारा जटिल और गैर-वैधानिक प्रक्रिया अपना कर अधिकांश किसानों को लाभ से वंचित करने की साजिश की जा रही है. धरने की पूर्व सूचना देने के बावजूद अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गयी. वक्ताओं ने फसल क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन देने की तिथि एक सप्ताह बढ़ाने, वंशावली के आधार पर भुगतान की गारंटी करने, ठेका एवं बटाई खेती करनेवाले किसानों को भी क्षतिपूर्ति अनुदान देने, सरपंच द्वारा निर्गत वंशावली को मान्यता देने आदि मांगें की. धरने को किसान नेता दिनेश सिंह, सनातन प्रसाद सिंह, भोला सिंह, प्रदीप कुमार चिंटू, परमानंद सिंह,वार्ड पार्षद भूषण सिंह आदि कई लोगों ने संबोधित किया. एक शिष्टमंडल ने अधिकारियों से मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा.