दो वाहनों की टक्कर, चालक फरार
गढ़हारा. बरौनी थाना अंतर्गत पटेल चौक के पास सड़क पर पूर्व से लगी टैंकर लॉरी में दूसरी टैंकलॉरी के चालक ने ठोकर मार दी. घटनास्थल से ठोकर मारनेवाला चालक भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही बरौनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फरार चालक की टैंकलॉरी को अपने कब्जे में ले लिया. […]
गढ़हारा. बरौनी थाना अंतर्गत पटेल चौक के पास सड़क पर पूर्व से लगी टैंकर लॉरी में दूसरी टैंकलॉरी के चालक ने ठोकर मार दी. घटनास्थल से ठोकर मारनेवाला चालक भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही बरौनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फरार चालक की टैंकलॉरी को अपने कब्जे में ले लिया. पटेल चौक के पास पूर्व से लगी टैंकलॉरी के चालक हरि कुमार दास ने अज्ञात चालक के विरुद्ध बरौनी थाने में कांड संख्या-169/15 दर्ज करायी है.