आंधी व बारिश से आम व लीची फसलों को पहुंची क्षति
कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति ठप रहीगढ़हारा . रविवार की देर रात्रि में अचानक तेज हवा, आंधी व तूफान के बाद तेज बारिश ने गढ़हारा, बारो, बरौनी, मालती, पिपरा समेत अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़-पौधों की टहनियां टूट गयीं. तेज आंधी-तूफान से कई लोगों के फूस के घर गिर गये, जबकि बीती रात […]
कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति ठप रहीगढ़हारा . रविवार की देर रात्रि में अचानक तेज हवा, आंधी व तूफान के बाद तेज बारिश ने गढ़हारा, बारो, बरौनी, मालती, पिपरा समेत अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़-पौधों की टहनियां टूट गयीं. तेज आंधी-तूफान से कई लोगों के फूस के घर गिर गये, जबकि बीती रात में बारो फीडर के विभिन्न क्षेत्रों में अमरपुर, जयनगर,चकबल, गढ़हारा, निपानिंया, प्रेमनगर, कील गढ़हारा समेत अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित है. इससे भीषण गरमी में आमलोगों का जीवन बुरी तरह से बेहाल है. इस संबंध में कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने बताया कि बीती रात में तेज आंधी व हवा उठने के कारण मालती समेत कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये हैं. उन्होंने अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने की बात कही. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार, तेज आंधी व बारिश से आम व लीची फसलों को काफी क्षति पहुंची है. कई जगह वृक्ष की टहनियां टूट कर गिर गयी हैं. बलदपुरा निवासी किसान ललन प्रसाद सिंह,राम राघवेंद्र देव, विजय प्रकाश उर्फ पप्पू, अरुण कुमार सिंह, नंदन कुमार ने बताया कि बदलपुरा में लीची मुख्य फसल मानी जाती है. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार, रविवार की रात अचानक आंधी-तूफान आने से कई फूस और कमजोर मकानों को क्षति पहुंची है, जबकि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गयी है. दिन भर बिजली आने के लिए लोग इंतजार में बैठे रहे.