भूमि बिल के खिलाफ विरोध
एआइएसएफ कॉलेज की बरौनी इकाई ने मानव शृंखला बना कर विरोध जतायातस्वीर-विरोध जताते एआइएसएफ के छात्र नेता.तस्वीर-14गढ़हारा. एपीएसएम कॉलेज, बरौनी में सोमवार को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में एआइएसएफ कॉलेज की बरौनी इकाई द्वारा मानव शृंखला बना कर विरोध जताया. छात्रों को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के बिहार राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा […]
एआइएसएफ कॉलेज की बरौनी इकाई ने मानव शृंखला बना कर विरोध जतायातस्वीर-विरोध जताते एआइएसएफ के छात्र नेता.तस्वीर-14गढ़हारा. एपीएसएम कॉलेज, बरौनी में सोमवार को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में एआइएसएफ कॉलेज की बरौनी इकाई द्वारा मानव शृंखला बना कर विरोध जताया. छात्रों को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के बिहार राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पूरे देश में हमारे संघ ने शृंखलाबद्ध होकर सप्ताह भर विरोध करने का निर्णय लिया है. विरोध कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आमजन, किसान व मजदूरों को भी साथ लेकर सड़क पर प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया जायेगा. दूसरी तरफ यह विधेयक किसानों की हत्या के सामान है. एपीएसएम कॉलेज उपाध्यक्ष रितेश ने बेगूसराय जिला प्रशासन पर संगठन के छात्र नेता शंभु देवा पर साजिश के तहत मुकदमा कर फंसाने का आरोप लगाया है. छात्र नेताओं ने मुकदमा वापस लेने की मांग जिला प्रशासन से की है. वापस नहीं होने पर छात्र संगठन सड़कों पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा. मौके पर अभिषेक,राजा, अमरजीत, राहुल, सुमित भारती, सोनू,शुभम,राहुल सिंह आदि मौजूद थे.
