भगत सिंह यूथ फाउंडेशन आज देगा धरना

साहेबपुरकमाल . विद्युत विभाग की मनमानी के विरुद्ध भगत सिंह यूथ फाउंडेशन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा. जानकारी देते हुए निदेशक शाहिद इकबाल अतहर ने कहा कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक करने के एवज में बिजली मिस्त्री द्वारा उपभोक्ता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:03 PM

साहेबपुरकमाल . विद्युत विभाग की मनमानी के विरुद्ध भगत सिंह यूथ फाउंडेशन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा. जानकारी देते हुए निदेशक शाहिद इकबाल अतहर ने कहा कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक करने के एवज में बिजली मिस्त्री द्वारा उपभोक्ता से अवैध उगाही की जाती है. आश्चर्य की बात यह है कि साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सलेमावाद गांव को आज तक बिजली उपलब्ध नहीं हो पायी है, परंतु उसी होकर मुंगेर जिले के साहेब दियारा और जाफर नगर गांव को बिजली मुहैया की जा रही है. ऐसे ही कई मनमानी रवैये के खिलाफ संगठन ने आंदोलन का मन बना लिया है.