सड़क हादसे में गृहरक्षक की मौत

जिला होमगार्ड कार्यालय में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर बेगूसराय/साहेबपुरकमाल : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 दुर्गापुर-नन्हकू टोल के बीच मोटर वाहन निरीक्षक की गाड़ी में अज्ञात ट्रक ने मंगलवार की अहले सुबह ठोकर मार दिया, जिसमें सवार चार लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में साहेबपुरकमाल निवासी गृहरक्षक बोतल यादव गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 12:33 AM
जिला होमगार्ड कार्यालय में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
बेगूसराय/साहेबपुरकमाल : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 दुर्गापुर-नन्हकू टोल के बीच मोटर वाहन निरीक्षक की गाड़ी में अज्ञात ट्रक ने मंगलवार की अहले सुबह ठोकर मार दिया, जिसमें सवार चार लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में साहेबपुरकमाल निवासी गृहरक्षक बोतल यादव गंभीर रू प से घायल हो गया.
घायल जवान को खगड़िया इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मौत का समाचार सुनते ही साहेबपुरकमाल गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. उक्त जवान को बेगूसराय होमगार्ड कार्यालय लाया गया, जहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद होमगार्ड के जवानों व परिजनों ने मृतक के शव के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम से मिलने पहुंचा.
इस दौरान अपेक्षित मदद नहीं मिलने के बाद होमगार्ड के जवान निराश होकर अपने कार्यालय लौट गये. ज्ञात हो कि खगड़िया जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी थी वहीं उक्त होमगार्ड जवान भी गंभीर रू प से जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.