ॅहरदिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के हरदिया स्थित खेल मैदान में चल रहे जिलास्तरीय मो जमील आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी क्वार्टर फाइनल में हरदिया ने जगदर को 53 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची गयी. गुरुवार को सेमीफाइनल में लाखो से हरदिया की भिड़ंत होगी. आखिरी क्वार्टर फाइनल में टॉस जीत कर पहले […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के हरदिया स्थित खेल मैदान में चल रहे जिलास्तरीय मो जमील आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी क्वार्टर फाइनल में हरदिया ने जगदर को 53 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची गयी. गुरुवार को सेमीफाइनल में लाखो से हरदिया की भिड़ंत होगी. आखिरी क्वार्टर फाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरदिया की टीम निर्धारित 16 ओवरों में आठ विकेटों के नुकसान पर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हरदिया की ओर मो शोएब अख्तर ने 105 रन बना कर टूर्नामेंट में सेंचुरी लगानेवाले पहले बल्लेबाज बन गये. निर्धारित लक्ष्य को पीछा करने उतरी जगदर की टीम 135 रनों पर ऑल आउट हो गयी. मैन आफॅ द मैच हरदिया के शोएब को दिया गया. मौके पर मो अमानुल्लाह, सरपंच मो आजाद, पंसस मो जहांगीर आदि उपस्थित थे.