आंगनबाड़ी सेविका चयन की जांच कराने की मांग

बछवाड़ा . प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर-03 पंचायत के वार्ड 14 में बाल विकास परियोजना, बछवाड़ा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-137 पर सेविका चयन हेतु मंगलवार को प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, सूरो ओझा टोल में आमसभा की गयी. चयन प्रक्रिया के आलोक में सीडीपीओ उर्वशी कुमारी व वार्ड सदस्य पूनम देवी के साथ पोषक क्षेत्र की जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:03 PM

बछवाड़ा . प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर-03 पंचायत के वार्ड 14 में बाल विकास परियोजना, बछवाड़ा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-137 पर सेविका चयन हेतु मंगलवार को प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, सूरो ओझा टोल में आमसभा की गयी. चयन प्रक्रिया के आलोक में सीडीपीओ उर्वशी कुमारी व वार्ड सदस्य पूनम देवी के साथ पोषक क्षेत्र की जनता के साथ आम सभा शुरू हुई.सेविका पद के लिए तीन आवेदन दिये गये थे.जिसे जांच के बाद एक आवेदिका को 18 से कम उम्र होने के कारण निरस्त कर दिया गया.दो आवेदिकाएं अंजलि कुमारी व रीता कुमारी को मेधा अंक बराबर दिये गये. रीता कुमारी के द्वारा प्रमाणपत्र के अलावा प्रव्यवत्ता प्रमाणपत्र व विकलांगता प्रमाणपत्र भी लगाया गया. इसके फलस्वरूप अंजलि कुमारी को सेविका के रूप में चयन किया गया, लेकिन प्रव्यवत्ता प्रमाणपत्र की मूल कॉपी सौंपने के लिए आवेदिका द्वारा आधा घंटा का समय मांगा गया.जिस निवेदन को अस्वीकार कर दिया गया.मुखिया प्रतिनिधि रविश कुमार ने चयन प्रक्रिया की जांच वरीय पदाधिकारी से करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version